शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का निधन

X
Rishiraj Rahi16 Jan 2021 9:58 PM IST
मेरठ । कई दशक तक तक शिक्षक राजनीति के सर्वेसर्वा रहे वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का आज शाम निधन हो गया। 85 वर्षीय शर्मा कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
करीब चार दशक से भी ज्यादा समय तक लगातार उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्य रहे ओमप्रकाश शर्मा गत माह हुए विधान परिषद की शिक्षक सीट के चुनाव में वे पहली बार पराजित हो गई थे। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने पराजित किया था । वयोवृद्ध शिक्षक नेता के निधन के समाचार से शिक्षक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है ।
Next Story