लूट और सैक्स रैकेट, शर्मशार हुई खाकी
मेरठ। पिछले हफ्ते तीन अलग-अलग घटनाओं में पकड़े गए 4 पुलिसकर्मियों की करतूत से विभाग की बदनामी हो रही है। 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। 17 जनवरी को पीलीभीत जिले में दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड किए गए। उन पर एक वसूली-कम-सेक्स रैकेट चलाने का आरोप था।
हापुड़ जिले में यूपीएसआईडीसी आउटपोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव को मेरठ में शराब माफिया से संबंध होने के चलते गिरफ्तार किया गया। दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के भी गोरखधंधे में शामिल होने का खुलासा हुआ था।
पुलिस विभाग को उस वक्त सबसे अधिक शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब गोरखपुर जिले में डकैतों के गैंग का खुलासा हुआ। महाराजगंज जिले निवासी दो सर्राफा कारोबारियों को गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए बस पकड़ते वक्त 35 लाख रुपये की लूट की। पुलिसकर्मियों ने पहले उन्हें अगवा किया और फिर जूलरी व नकद वसूले।