पाकिस्तान से आई भाजपा विधायक को धमकी
इटावा। सदर भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान में आईएसआई के नंबर से धमकी ने खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। आनन-फानन फोन पर आए मैसेज के नंबर को जब ट्रेस किया गया तो वह पाकिस्तान निकला। फोन पर आए धमकी भरे मैसेज से जिले में हड़कंप मच गया। मैसेज में परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मैसेज के बाद से विधायक और उनका परिवार पूरी तरह दहशत में है। विधायक ने मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की।
उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की सभापति और इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया के पास शनिवार की देर रात पाकिस्तान के एक नंबर से मैसेज आया। विधायक ने जब मैसेज को खोलकर पढ़ा तो उसमें विधायक समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी लिखी थी। मामले की सूचना विधायक ने तुरंत डीएम और एसएसपी को दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक की सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। धमकी भरे नंबर की जब जांच पड़ताल की गई तो वह पड़ोसी मुल्म पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से निकला।