undefined

कासगंज में सिपाही की हत्या के बाद एक तस्कर मुठभेड़ में ढेर

कासगंज में सिपाही की हत्या के बाद एक तस्कर मुठभेड़ में ढेर
X

कासगंज । बीती रात सिपाही की हत्या करने वाला शराब तस्कर ओमकार धीमर एनकाउंटर में मारा गया। उसके भाई मुख्य आरोपी मोती की तलाश जारी।

कासगंज में शहीद सिपाही राजेन्द्र की शहादत का 12 घण्टे का अंदर यूपी पुलिस ने बदला ले लिया।हत्याकांड के आरोपी ओमकार धीमर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। घटना का मुख्य आरोपी मोती धीमर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में मारे गए शख्स की पहचान मोती धीमर के भाई ओंकार धीमर के रूप में हुई है।

Next Story