मुलायम सिंह यादव के समधी सपा विधायक पार्टी से निष्कासित
फिरोजाबाद. समाजवादी पार्टी के नेता, मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज विधानसभा सीट से सपा विधायक हरिओम यादव को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पत्र में उन पर भाजपा से सांठ-गांठ का आरोप लगाया गया है.फिरोजाबाद जिले में कुल 5 सीटें विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी काबिज है जबकि सिरसागंज सीट पर सपा के हरिओम यादव जीते थे. हरिओम यादव सैफई परिवार के नजदीकी रिश्तेदार भी हैं और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी भी लगते हैं. पिछले काफी समय से वह पार्टी में हाशिए पर चल रहे थे. वहीं कुछ समय से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से भी उनकी नजदीकियां भी बढीं थी. इसके बाद प्रसपा ने उन्हें सिरसागंज से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कई बार खुले मंच से वह सपा के बड़े नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को अपना निशाना बना चुके हैं.