पुलिस लाइन में ही सिपाही ने कर ली आत्महत्या
Rishiraj Rahi19 Feb 2021 8:35 PM IST
फिरोजाबाद।फिरोजाबाद जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित खाने की मेस के हॉल में एक सिपाही ने दोपहर के समय पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है।सूचना पाकर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने हॉल का दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके सिपाही को नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बागपत जिले के सिंघावली गांव निवासी हरीश कुमार पुत्र नेपाल सिंह पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर हाल ही में नया रिक्रूट हुआ था। शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे जब मेस का हॉल खाली थी,उसी दौरान हरीश ने मेस में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Next Story