छह डीएम और चार कमिश्नर बदले, सुरेंद्र सिंह मेरठ कमिश्नर बने

लखनऊ । पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने मंगलवार देर रात यूपी में 6 जिलों के डीएम और चार मंडलों के कमिश्नरों का बदल दिए। मुजफ्फरनगर के डीएम रहे सुरेंद्र सिंह मेरठ कमिश्नर बनाए गए हैं। प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले होंगे।
प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारी के तबादले किए हैं। इसी प्रकार प्रयागराज, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद मंडलों के आयुक्तों के भी तबादले किए गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है। आनंजय कुमार सिंह, कमिश्नर मुरादाबाद, सुरेंद्र सिंह को कमिश्नर मेरठ, संजय गोयल को कमिश्नर प्रयागराज, दीपा रंजन को डीएम बदायूं, रविंद्र मंदार को डीएम रामपुर, सौम्या अग्रवाल को डीएम बस्ती, आर रमेश कुमार को कमिश्नर बरेली, शुभ्रांत शुक्ला को डीएम चित्रकूट, आशुतोष निरंजन को डीएम देवरिया और जितेंद्र कुमार सिंह को डीएम कानपुर देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है।