शराबी पुत्र ने पिता की हत्या की, पुलिस पर फायरिंग

मेरठ । शराब पीने से रोकने पर बीती रात एक बेटे ने अपने पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद युवक से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शास्त्री की कोठी इलाके में कांता आटा चक्की वाली गली में सर्राफ विनोद वर्मा (65) का परिवार रहता है। विनोद वर्मा की बजाजा बाजार में सत्यम ज्वैलर्स नाम से दुकान है। बताया जाता है कि शनिवार रात करीब पौने नौ बजे जब पूरा परिवार कमरे में टीवी देख रहा था तभी विनोद वर्मा का बेटा किशन वर्मा नशे में धुत होकर पहुंचा और लाइसेंसी रिवॉल्वर अपने पिता की नाक पर सटाकर गोली मार दी। उनकी मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद वह ऊपरी मंजिल स्थित अपने कमरे में बंद हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो आरोपी ने खिड़की से दो फायर झोंक दिए। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। इसके बाद सीओ समेत कई थानों का फोर्स बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर मौके पर पहुंचे और देर रात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।