बिहार के कुख्यात समेत तीन की हत्या कर शव जंगल में फेंके

मिर्जापुर। बिहार के कुख्यात अपराधी समेत तीन की गोली मारकर मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) में हत्या कर दी गई।
आज सुबह तीनों के शव चुनार कोतवाली के नंदूपुर-रूदौली गांव के पास सड़क किनारे मिले हैं। बाद में तीनों की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उनकी शिनाख्त के बिहार के रोहतास जिले के गोरारी थानाक्षेत्र के घुघली निवासी राजकुमार उर्फ पिंटू यादव (35), जमुआ निवासी ओम कुमार (30) व सासाराम के अमरी तालाब करवरिया निवासी पिंटू कुमार केशव (40) के तौर पर हुई। मृतक पिंटू की जेब से छह हजार रुपये, दो जिंदा कारतूस व राजकुमार के पास से एक गोली व डायरी बरामद की है। पिंटू की स्कॉर्पियो चालक राजकुमार के भाई ने बताया कि वह स्कॉर्पियो मालिक के साथ झारखंड जाने की बात कहकर घर से निकला था। 4-5 दिन बाद लौटने की बात कही थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।