undefined

पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रहा था हथियारों का जखीरा

पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रहा था हथियारों का जखीरा
X

सीतापुर । पंचायत चुनाव में अवैध शराब के साथ हिंसा का सामान भी तैयार किया जा रहा है। नैमिषारण्य थाना पुलिस ने ग्राम औरंगाबाद सीमा के पास दबिश देकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी गिरफ्तार किए। इनके पास से चोरी की बाइक, भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में खपाने के लिए असलहों की खेप तैयार की जा रही थी।

मामले की जानकारी देते हुए नैमिष कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि पंचायत चुनाव में खपने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध असलहों का निर्माण किया जा रहा है। इसी सूचना के बाद मुखबिरों का जाल बिछाकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मौके से बेलहरी निवासी राहुल पुत्र अर्जुन व अटवा निवासी अलाउद्दीन पुत्र जलाउद्दीन को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम औरंगाबाद से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक भट्ठी मय शस्त्र बनाने के उपकरण, दो तमंचा, एक अद्धी, रिपेयर योग्य दो तमंचा, दो अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूसें, तीन नालें आदि सामान बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Next Story