भाजपा नेता का नौकर समेट ले गया चालीस लाख का माल

सहारनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता के मोहल्ला ज्वाला नगर स्थित आवास में नौकर ने भाजपा ने ही 40 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दे दिया। इसके बाद से आरोपी फरार है।
चोरी तब हुई जब परिवार शादी समारोह में गया था। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और डॉग स्क्वॉड बुलाकर भी छानबीन कराई। पीड़ित ने आरोपी नौकर के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ज्वाला नगर निवासी केएल अरोड़ा भाजपा नेता और सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक के अलावा उद्यमी है। केएल अरोड़ा ने बताया कि सोमवार रात उनके भतीजे की शादी थी और पूरा परिवार शादी समारोह में गया था। मंगलवार को सुबह के समय जब घर लौटे तो मकान का दरवाजा खुला था।
वहीं अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे और अलमारी और लॉकर के ताले टूटे पड़े मिले। सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला कि उनके घर के नौकर दिनेश ने रात में करीब डेढ़ बजे अलमारी और लॉकर के ताले तोड़कर तीन लाख रुपये नगदी और करीब 37 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद आरोपी भाग गया।