सिपाही ने बस अड्डे पर की आत्महत्या
X
Rishiraj Rahi22 March 2021 1:57 AM GMT
आजमगढ। आजमगढ़ रोडवेज परिसर के पीछे वाले गेट पे एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या किया मौके पर छानबीन करने पर एक बैग और एक लाइसेंसी राइफल बरामद हुआ है। इसी राइफल से व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।
पुलिस की तलाशी के दौरान इनके बैग से आबकारी विभाग का आई कार्ड प्राप्त हुआ है जिसमें इनका नाम अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ मंटू अयोध्या निवासी है तथा उसकी नियुक्ति आबकारी विभाग चौकाघाट वाराणसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है।
मौके से आबकारी विभाग द्वारा आवंटित राईफल 312 बोर व मैगजीन में अलग से 05 जिन्दा कारतूस व मृतक के जेब से 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस मिला है। मौके का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा किया गया है। बाकी तथ्यों पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
Next Story