मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
उनकी पत्नी ने अंसारी की जान को खतरा बताया है और कहा कि उनका हश्र भी विकास दुबे जैसा हो सकता है। ऐसे में मुख्तार अंसारी की पत्नी ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा देने की मांग की है।

चंडीगढ़। यूपी पुलिस की टीम गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब से लेकर बांदा जेल के लिए रवाना हो रही है। इस बीच मुख्तार की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है और पति मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है।
रोपड़ से बांदा के बीच 900 किलोमीटर को सफर तय करने के लिए खासी पुलिस सुरक्षा में मुख्तार को लाया जा रहा है। उनकी पत्नी ने पति मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने अपने पति मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। उनकी पत्नी ने अंसारी की जान को खतरा बताया है और कहा कि उनका हश्र भी विकास दुबे जैसा हो सकता है। ऐसे में मुख्तार अंसारी की पत्नी ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा देने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि यूपी सरकार ने अंसारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है कि उसे पंजाब से बांदा लाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल लाया जाएगा। गाजीपुर के मोहमदाबाद पुलिस स्टेशन के मुताबिक मुख्तार अंसारी एक खतरनाक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अंसारी को एक एम्बुलेंस में पंजाब से यूपी लाया जाएगा।