undefined

यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी.यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2994312 स्टूडेंट्स शामिल होंगे जबकि इंटर यानी 12वीं की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे.पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड के एग्जाम 8 मई से करने का फैसला किया गया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा के लिए पत्र जारी किया गया है. बता दें कि अब यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ज परीक्षाओं के साथ होंगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 4 मई से शुरू हो रहीं है और 14 जून को समाप्त होंगी. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 5 मई 2021 से शुरू होने जा रही हैं.

Next Story