सपा डॉ अंबेडकर के जन्म दिन पर मनाएगी दलित दिवाली
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की राजनीतिक अमावस्या काल में संविधान खतरे में है। बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी, इसलिए डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को समाजवादी 'दलित दीवाली' मनाएंगे।
अखिलेश के निर्देश पर सपाई 14 अप्रैल को देशव्यापी 'दलित दीवाली' मनाएंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले और देशभर में कार्यकर्ता शाम को समाजवादी पार्टी कार्यालय, अपने घरों पर, सार्वजनिक स्थल या डा. अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर दीपक जलाकर श्रद्धा के साथ नमन करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की संस्थाओं को कमजोर करने में भाजपा ने जरा भी संकोच नहीं किया है। संविधान में वर्णित विश्वास, धर्म, उपासना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को असहिष्णुता ने अप्रभावी कर दिया है। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की अवधारणा को समाप्त कर दिया गया है।