इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कोरोना पॉजिटिव
Rishiraj Rahi10 April 2021 11:13 PM IST
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज परिसर में कोरोना का टीका लगवाया था। मुख्य न्यायाधीश को होम आईसोलेशन किया गया है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने चीफ जस्टिस के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। आपको बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के जारी आंकड़ों ने अभी तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को 12 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। यह आंकड़ा अब तक सर्वाधिक बताया जा रहा है।
Next Story