undefined

एक दर्जन से अधिक आइएएस कोरोना पॉजिटिव

एक दर्जन से अधिक आइएएस कोरोना पॉजिटिव
X

लखनऊ । यूपी के एक दर्जन से ज़्यादा आईएएस अफसर कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं।

अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, संजय कुमार सचिव वित्त और विशेष सचिव समेत इसी विभाग के लगभग 20 लोग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना व निदेशक, डाक्टर रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास, एसपी गोयल एसीएस मुख्यमंत्री, सुरेश चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम, आराधना शुक्ला ऐसीएस उच्च शिक्षा उनके पति रिटायर्ड आईएएस प्रदीप शुक्ला, वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति, अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई, प्रशांत शर्मा विशेष सचिव, अमृत त्रिपाठी मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर, संजय सिंह विशेष सचिव नियुक्ति, धनन्जय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति व हमीरपुर समेत 3 जिलों के डीएम भी कोरोना से संक्रमित हैं ।

Next Story