undefined

आक्सीजन ना मिलने से वीर अब्दुल हमीद के बेटे का निधन

आक्सीजन ना मिलने से वीर अब्दुल हमीद के बेटे का निधन
X

कानपुर । कोरोना संक्रमण के चलते आक्सीजन ना मिलने के कारण परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन (61) का निधन हो गया है। परिजनों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि हैलट प्रशासन को यह जानकारी देने के बाद भी कि अली हसन के पिता अब्दुल हमीद परमवीर चक्र से सम्मानित हुए थे और उन्होंने देश के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों के ऊपर आक्रमण कर दिया था, उनकी तरफ से सिलेंडर की व्यवस्था नहीं की गई।

परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद मूलता गाजीपुर के रहने वाले हैं और उनके चार बेटे हैं जिसमें से दूसरे नंबर के बेटे अली हसन अपने परिवार के साथ कानपुर के सैयद नगर में रहते हैं और कुछ दिन पूर्व ही वह आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) से सेवानिवृत्ति भी हुए हैं।

वीर अब्दुल हमीद के नाती सलीम ने बताया कि 21 अप्रैल की रात उनके पिता को खांसी आना शुरू हुई और देखते ही देखते उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी नीचे आ गया अपने पिता की बिगड़ती हालत देख सलीम अपने पिता को हैलट अस्पताल पहुंच गया। जहां कुछ दवाइयां व ऑक्सीजन मिलन से उनकी हालत में सुधार थोड़ा सुधार आ गया। लेकिन करीब 3 से 4 घंटे बाद डॉक्टरों ने ऑक्सीजन हटाा दी और जब सलीम ने इसका विरोध किया तो डॉक्टरों ने कहा कि अब उनकी हालत ठीक है अब उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है।

बेटे सलीम ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन हटाने के बाद उनकेे पिता हालत फिर से बिगड़ गई और वह डॉक्टरों से ऑक्सीजन लगाने के लिए निवेदन करता रहा लेकिन उन्हेंं ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा देने से इन्कार कर दिया गया।

सलीम ने बताया कि उसने डॉक्टरों से बार-बार कहा कि उसकेे बाबा देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर युद्ध लड़े थे कम से कम उनकी शहादत को याद करते हुए मेरेे पिता ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करा दें लेकिन डॉक्टरों ने उसकी एक न सुनी जिसके चलते ऑक्सीजन लेवल गिरता ही चला गया और शुक्रवार उनका निधन हो गया है।

Next Story