वरमाला छोड जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंची प्रत्याशी

X
Rishiraj Rahi3 May 2021 5:05 PM IST
रामपुर। मिलक ब्लॉक के गांव मोहम्मदपुर जदीद के वार्ड नंबर 135 से बीडीसी प्रत्याशी पूनम शर्मा की शादी रविवार की रात थी, इसी दौरान उसे पता चला कि वह बीडीसी जीत चुकी है ,तभी वह दुल्हन के जोड़े में मंडप छोड़कर मंडी समिति पहुंची और अपना प्रमाण पत्र हासिल किया। प्रमाण पत्र पाकर वह बहुत खुश हुई और खुशी का इजहार किया। इसी दौरान उसने बताया कि उसने बीडीसी में पर्चा भरा था और रविवार को रात को उसकी जयमाला पड़नी थी, जब उसे पता चला कि वह बीडीसी जीत चुकी है तो मंडप छोड़ मंडी समिति में अपना प्रमाण पत्र लेने पहुंची और प्रमाण पत्र लेने के बाद शादी की रस्में रिवाज पूरे किये गये।
Next Story