undefined

यूपी में जल्द होगी मैडिकल स्टाफ की भर्ती

यूपी में जल्द होगी मैडिकल स्टाफ की भर्ती
X

लखनऊ । कोरोना महामारी के संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के निर्देश पर अब प्रदेश में नर्स, वार्ड ब्वाय, सुपरवाईजर, चिकित्सक, अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों को बड़े पैमाने पर मानदेय पर रखने की तैयारी की गई है।

सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री के इस निर्देश से आम लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने में काफी सहूलियत मिलेंगी। इससे अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का उपचार कर रहे मेडिकल कर्मियों को भी काम के दबाव से राहत मिलेगी व तनाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में अतिरिक्त मैनपावर के लिए बड़ी संख्या में मानदेय पर मेडिकल और नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की सेवाएं ली जाएं। इसके अलावा रिटायर स्वास्थ्य कर्मियों, अनुभवी चिकित्सकों, एक्स सर्विस मैन को कोविड ड्यूटी से जोड़ा जाए। इसके लिए विभाग की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जल्द ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी।

Next Story