undefined

यूपी जीएसटी पर कोरोना का साया

कानपुर । उत्तर प्रदेश स्टेट जीएसटी विभाग में 800 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आने के बाद तमाम तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं।

यह जानकारी वाणिज्य कर कमिश्नर मिनिस्ती एस ने दी।स्टेट जीएसटी के 70 फीसदी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई थी। यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल संघ का कहना है कि वहीं से कोरोना की चपेट में पूरा विभाग आया है। बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। अभी तक 800 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं। इससे कामकाज भी रुक गया है। इसे देखते हुए कमिश्नर ने कई जरूरी सूचनाओं की तारीख बढ़ा दी है। अधिकारियों को हर साल 30 अप्रैल तक अपनी संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन देना पड़ता है। उन्हें बताना पड़ता है कि एक साल में उनकी संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही एक जगह पर कितने साल से टिके हैं। इसके अलावा अधिकारियों को 15 मई तक अपने सालाना कामकाज की रिपोर्ट भेजनी होती है। कोरोना की भयावहता को देखते हुए चल-अचल संपत्ति की जानकारी देने की अंतिम तिथि 31 मई और कामकाज की रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

Next Story