undefined

कपिल देव अग्रवाल ने भी कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

कपिल देव अग्रवाल ने भी कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि
X

बुलंदशहर । स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नरोरा (बुलंदशहर) में उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अंतिम विदाई दी।

अलीगढ़ से नरौरा तक पूरे रास्ते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शव वाहन के पीछे कार से चलते रहे। जैसे ही पार्थिव देह नरोरा स्थित बांसी घाट पहुंचा, वहां मौजूद लोगों ने जननायक कल्याण सिंह अमर रहे, राम भक्त कल्याण सिंह अमर रहे, जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए और कार्यकतार्ओं में उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित करने की होड़ लग गई। भीड़ को संभालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी तो खुद सीएम योगी ने माइक लेकर लोगों को अपने स्थान से ही श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील करनी पड़ी।

Next Story