undefined

मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन और साथी गिरफ्तार

लखनऊ । एटीएस द्वारा अवैध धर्मान्तरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन अन्य साथी अवैध फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिये हैं। इनके नाम मो इदरीश कुरैशी, मो सलीम और कुणाल उर्फ आतिफ बताए गए हैं। उनके खातों में भारी अवैध लेनदेन का मामला मिला है।

एटीएस के अनुसार यह लोग देश व्यापी अवैध धर्मान्तरण के सिंडिकेट में आरोपी शामिल हैं। उन पर धर्मान्तरण को लेकर हवाला के जरिये फंडिंग का आरोप है । तीनो के अकाउंट में 20 करोड़ की रकम का खुलासा हुआ है। जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट के अलग अलग अकाउंट्स से यह रकम भेजी गई थी । ट्रस्ट के इंडियन बैंक के अकाउंट में बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत से ही 1.5 करोड़ की रकम पहुँची। आरोपी कुणाल रूस से मेडिकल की पढ़ाई के दौरान कन्वर्ट हुआ था । नासिक में क्लिनिक संचालन के दौरान मरीजों को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करता था। आरोपी इदरीस ने महज 3 माह में मुजफ्फरनगर में लाखों का मकान बनवाया। कलीम और इदरीस की दिल्ली , मुजफ्फरनगर में संपत्तियां मिली हैं । 10 दिन की रिमांड में कलीम से पूछताछ के बाद तीनों की गिरफ्तारी हुई । एटीएस ने मुजफ्फरनगर और नासिक से यह गिरफ्तारी की । तीनो को एटीएस रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ करेगी।

Next Story