undefined

मनीष अग्रवाल हत्याकांड: पत्नी मीनाक्षी ने योगी के फैसले पर जताया संतोष

मनीष अग्रवाल हत्याकांड: पत्नी मीनाक्षी ने योगी के फैसले पर जताया संतोष
X

कानपुर । मनीष मर्डर केस में योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटी मृतक की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़े भाई की तरह मेरे बिना कहे अच्छे निर्णय लिए हैं, लेकिन गोरखपुर के पुलिस अधिकारी गलत बयान देकर मेरी हिम्मत तोड़ रहे हैं। सीएम से पति को न्याय दिलाने के लिए जल्द सीबीआई जांच शुरू कराने और दोषी पुलिस वालों की गिरफ्तारी कराने की अपील करती हूं। ये बातें गोरखपुर में पुलिस बर्बरता के शिकार हुए मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहीं।

बर्रा-3 जनता नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर की गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित होटल में मौत के मामले में एडीजी गोरखपुर के पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि गिरने से मौत के बयान पर मीनाक्षी ने काफी नाराजगी जताई। मीनाक्षी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पर बहुत भरोसा है। उन्होंने बड़े भाई की तरह बिना कहे अच्छे निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि दोषियों को सजा और निर्दोष को इंसाफ जरूर मिलेगा। जब सीएम ने कह दिया कि केस गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर हो जाएगा और सीबीआई इसकी जांच करेगी तो फिर गोरखपुर के पुलिस अधिकारी गलत बयान क्यों दे रहे हैं। मीनाक्षी के अनुसार, गुरुवार को उन्होंने एक वीडियो देखा था, जिसमें पुलिस अधिकारी कह रहे थे कि मनीष के पास आईडी नहीं थी। वह भाग रहे थे और गिरने से मौत हुई है, जबकि पति की आईडी होटल में मिली थी। मीनाक्षी ने कहा, मुझे बहुत दुख है कि वे लोग इस तरह के गलत बयान दे रहे हैं। मुझे गोरखपुर पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। वह सबूत मिटाना चाहती है। मैं मुख्यमंत्री से जल्द सीबीआई से जांच और दोषी पुलिस वालों की जांच से पहले गिरफ्तारी की अपील करती हूं।

Next Story