भाजपा में शामिल हुए असीम अरुण

X
नयन जागृति15 Jan 2022 6:14 PM IST
लखनऊ। कानपुर में पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने •ाारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी को दलित विरोधी बताते हुए का कि मैं दलित था, इसलिए समाजवादी पार्टी ने मुझे सीआरपीएफ का पहला दलित डीजी बनने से रोक दिया। चुनाव लड़ने के सवाल पर असीम अरुण ने कहा, मेरे अंदर लोक सेवा की क्षमता है। अब ये पार्टी को तय करना है कि मुझे कहां और कैसे इस्तेमाल करना है। असीम ने कहा, अब मैं राजनीति में आ चुका हूं और यहां •ाी पूरे मन से काम करुंगा।
Next Story