महिला ने अखिलेश यादव की कार के सामने आत्मदाह का प्रयास किया

उन्नाव। एक महिला द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार के सामने आत्मदाह की कोशिश कर हडकंप मचा दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने 08 दिसंबर 2021 को पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के बेटे पर बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। डेढ़ माह बाद न तो युवती बरामद हुई और न ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। परिजनों ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि कोई सुनवाई न होने पर सोमवार को युवती की मां ने लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे आत्मदाह का प्रयास किया। इसके बाद उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है और सीडीआर समेत अन्य जगहों पर छानबीन में जुट गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने पिछले दिनों एसपी दफ्तर में प्रार्थना पत्र दिया था कि 08 दिसंबर 2021 को राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र स्व. फतेह बहादुर सिंह (पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री) निवासी कल्याणी देवी ने अपने कई साथियों के साथ बाजार जाते समय उसकी 22 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया है। आरोप लगाया कि पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया मगर आरोपित के पूर्व मंत्री के घर का होने से पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है। मां का कहना है कि वह सीओ सिटी कृपा शंकर से गुहार लगाती रही, मगर उसकी सुनवाई नहीं की गई।