उद्योगों की समस्याओं को लेकर कुशपुरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नेता कुश पुरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को उद्योगों का आकांक्षा पत्र सौंपा है।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक होने के नाते पूरे प्रदेश में किए गए भ्रमण के दौरान सभी संकलित सुझावों को प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह को सहारनपुर प्रवास के दौरान उद्योगों से संबंधित आकांक्षा पत्र सौंपा, और उन्होंने उनसे आग्रह किया कि उद्यमियों के इन विषयों को पार्टी द्वारा आगे जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में स्थान देकर उद्योगों की आकांक्षाओं को भी उसमें शामिल करने की कृपा करें। कुश पुरी ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि उन्होंने अपने प्रदेश के दौरे के दौरान योगी राज की सरकार में किए गए कार्यों की सभी उधमियों ने सराहना की जिसमें विशेष रूप से infrastructure, बिजली की उपलब्धता, आदि के लिए योगी जी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने अपने कुछ सुझाव व आकांक्षा पार्टी को प्रेषित की हैं। जिनमें Upsida, व निगमों के प्राधिकरण, MSME में प्रथिमिकता, कानूनी प्रक्रिया के सरलीकरण, होटल एवं रेस्टोरेंट, ODOP योजना का विस्तार, विद्युत विभाग व अनेकों विषयों एक आकांक्षा पत्र श्री स्वतंत्र देव सिंह जी को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी ने आकांक्षा पत्र को सहर्ष स्वीकार करते हुए कुश पुरी जी को आश्वस्त किया कि मैं इन विषयों को आगामी एजेंडे में शामिल करने का पूरा प्रयास करूंगा।
श्री कुश पुरी जी ने स्वतंत्र देव सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश के उद्यमियों का भरपूर समर्थन पूरी पार्टी को प्राप्त हो रहा है और एक बार पुने भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी जी के नेतृत्व में बनाने जा रही है। इस दौरान उनके साथ सहारनपुर के मुख्य उद्यमी उनके साथ रहे।