रालोद समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर किया पथराव, आग लगाने की कोशिश

मेरठ । वेस्ट यूपी में भाकियू की तर्ज पर रालोद समर्थकों के व्यवहार से इस बार चुनाव के दौरान हिंसा के मामले बढ रहे हैं। जिले के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह के काफिले पर सोमवार शाम रालोद समर्थकों ने छुर गांव में पथराव किया गाड़ी को आग लगाने की कोशिश की गई। रालोद के झंडे लिए कुछ युवकों ने काफिले के आगे आकर नारेबाजी की और गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस दौरान गाड़ी के शीशे भी टूट गए। भाजपा नेता मनिंदर पाल सिंह किसी तरह वहां से निकले।
बताया गया है कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का मुल्हेड़ा मंडल के गांवों में जनसम्पर्क कार्यक्रम था। देर शाम उनका काफिला छुर गांव में पहुंचा। जैसे ही काफिला गांव में पहुंचा तो वहां पहले से ही रालोद के झंडे लिए खड़े लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। गाड़ी के आगे आकर विरोध जताया और उन्हें वापस जाने के लिए कहा। उनका काफिला आगे बढ़ा तो अचानक पथराव शुरू हो गया। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा कर रहे लोग वहां से हट गए थे। आरोप है कि गाड़ी को आग लगाने की कोशिश की गई।
थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक मनिंदरपाल सिंह की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
इस सीट पर भाजपा ने इस बार मौजूदा विधायक का टिकट काटकर मनिंदरपाल को मैदान में उतारा है।