यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए नयी गाईड लाइन जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब सिर्फ गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मचारियों को ही दफ्तर आने से छूट रहेगी। फिलहाल एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया जाएगा। अपर मुख्य सचिन नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चुतर्वेदी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बीती 13 जनवरी को आदेश जारी कर समूह ख, समूह ग व समूह घ के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुलाए जाने और 50 प्रतिशत कर्मियों के घर से ही काम करने के आदेश जारी किए गए थे। इनके लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार किया गया था। यानि एक हफ्ते लगातार आने के बाद दूसरे हफ्ते कर्मचारी घर से काम करने के निर्देश दिए गए थे। डा. देवेश चुतर्वेदी ने बताया कि संक्रमण की स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति की व्यवस्था पहले की तरह ही लागू रहेगी। जिन गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग कर्मचारियों को अभी घर से काम करने की छूट रहेगी, वह अपना मोबाइल फोन आन रखेंगे। जरूरत के अनुसार इन्हें कार्यालय बुलाया जा सकता है।