भाजपा के आफर पर जयंत ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल को साथ आने के ऑफर पर जयंत चौधरी ने कडी टिप्पणी की है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि जयंत चौधरी गलत रास्ते पर चले गए हैं और बीजेपी ने उनके लिए अपने दरवाजे अब भी खुले रखे हैं। वहीं, जयंत चौधरी ने बीजेपी के ऑफर को ठुकराते हुए कहा है कि उनकी बजाय बीजेपी को उन 700 किसान परिवारों का न्योता देना चाहिए, जिनके घर उजड़ गए।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह तय है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। जयंत चौधरी ने गलत रास्ता चुना है। यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे समझाएंगे, इलेक्शन के बाद संभावनाएं खुली रहती है, हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है और किसी संभावना से मना नहीं किया जा सकता है। क्या जयंत उनके संपर्क में हैं इसके जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव के बाद देखेंगे क्या संभावना बनती है। हम तो चाहते थे कि हमारे घर में आएं, लेकिन उन्होंने कोई दूसरा घर चुना है। यह पूछे जाने पर कि क्या अभी देर नहीं हुआ है तो प्रवेश ने नहीं में जवाब दिया।
भाजपा के ऑफर का जवाब देने में जयंत ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!'' जयंत का इशारा उन किसान परिवारों की ओर है जिनके अपने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए। जयंत चौधरी की पार्टी रालोद ने इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है।