undefined

अपर्णा यादव की नजर में कौन बेहतर मुख्यमंत्री?

अपर्णा यादव की नजर में कौन बेहतर मुख्यमंत्री?
X

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का अब तक का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री बताया है। अपर्णा यादव ने यहां तक कहा कि वह योगी आदित्यनाथ को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सहित सभी मुख्यमंत्रियों से बेहतर मानती हैं। अपर्णा ने कहा कि योगी एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो विकास के साथ अपने मूल्यों और संस्कृति को नहीं भूले और दोनों को साथ लेकर आगे बढ़े।

एक टीवी इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने कहा, ''योगी जी ने अपने कल (बीते हुए) को नहीं छोड़ा है, राममंदिर का आंदोलन महराज अवैद्यनाथ जी के निर्देश में चालू हुआ था, आज राममंदिर का निर्माण हो रहा है, ना इन्होंने जो कल (आने वाले) की सोच है, चाहे पॉलिटेक्निक कॉलेज हो, मेडिकल कॉलेज हों, को छोड़ा है, यह संगम हमारे सीएम योगी जी में देखने को मिलता है, आज तक मैंने नहीं देखा कि यूपी का कोई ऐसा सीएम बना हो जिसने ना अपने संस्कार छोड़े हों और ना ही कल की चिंता छोड़ी हो।''

Next Story