बोले योगी: वो कब्रिस्तान पर पैसा खर्च करते थे हमने विकास पर किया

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कब्रिस्तानों पर पैसा खर्च करती थीं। भाजपा ने जनता के विकास के लिए पैसा खर्च किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मेरठ, हस्तिनापुर और गढ़मुक्तेश्वर में चुनाव प्रचार किया। मेरठ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कोविड प्रबंधन को भी देखा। उन्होंने कहा कि चार दिन के अंदर यूपी में शत-प्रतिशत टीकाकरण की पहली डोज हो जाएगी। यूपी ने कोरोना की तीसरी लहर को काबू में किया है। ऑक्सीजन के मामले में यूपी आत्मनिर्भर है।
मुख्यमंत्री कंकरखेड़ा स्थित रामनगर गली नंबर-1 में गाड़ी से उतरकर पैदल घरों तक पहुंचे और प्रचार पत्रक दिया। इसके बाद हस्तिनापुर के अयोध्यापुरी में प्रभावी मतदाता संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनके समय बिजली नहीं आती थी, वे मुफ्त बिजली की बात कर रहे हैं।