मुख्यमंत्री का ओएसडी बन कर ठग लिए सौ से अधिक अफसर

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर उत्तर प्रदेश के सौ से अधिक अफसरों से उनकी शिकायत मिलने और कार्रवाई की धमकी देकर वसूली करने के आरोपी को एसटीएफ ने शुक्रवार को दबोच लिया। आरोपी अजय मिश्रा उर्फ अरविंद मिश्र के खिलाफ कई जिलों में पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच मिलने के बाद एसटीएफ ने मूल रूप से अमेठी निवासी आरोपी को झारखंड के मूसाबनी के ठिकाने से दबोचा। एसटीएफ पूछताछ के लिए उसे लाई थी, आरोप साबित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का दावा है कि वह अब तक 100 से अधिक अफसरों से वसूली कर चुका है। ऐसे ही आरोप में वह पहले जेल भी गया है।
एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक अरविन्द मिश्रा के खिलाफ पिछले दिनों से कई शिकायतें मिली थी कि वह खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर जिलों और तहसील में तैनात अफसरों को फोन करता है। उनको रौब दिखाते हुए कहता था कि कई तरह की शिकायतें मिली है। इस पर जांच के आदेश होने जा रहे हैं।