undefined

मिठाई की दुकान में आग से दो लोगों की मौत

मिठाई की दुकान में आग से दो लोगों की मौत
X

कानपुर । शहर के काहू कोठी बाजार में मिठाई की दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र ने कहा कि 3 मंजिला बिल्डिंग में मिठाई बनाई जाती थी। रात को आग लगने से दो लोगों की मौत हुई है, एक व्यक्ति घायल हुआ है। वहीं, फायर बिग्रेड ने करीब 4-5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकानें जल कर राख हो गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं। मामला मड़ियांव क्षेत्र के केशव नगर का है।

Next Story