undefined

योगी आए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे : मुनव्वर राणा

योगी आए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे : मुनव्वर राणा
X

लखनऊ । शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे।

उन्होंने कहा कि पांच साल में तो हम बच गए अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसा ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले पश्चिम यूपी में तलाश रहे यहां मै यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए मुझसे कोई नहीं मिल रहा। इसी देश में मरूंगा वो लोग और थे जो करांची चले गए।

Next Story