मेरे रोम रोम में बीजेपी है-स्वाति पटेल

लखनऊ । योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने टिकट कटने के बाद पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि उनके पार्टी छोड़ने की चर्चा गलत हैं। उन्होंने कहा कि उनके रोम-रोम में भाजपा है।
पार्टी छोड़ने की अटकलों को पूरी तरह खारिज करते हुए उन्होंने कहा- जीना यहां, मरना यहां। स्वाति सिंह ने पति के साथ विवाद की वजह से टिकट कटने के सवाल पर कहा कि कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति सिंह ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आजीवन काम करती रहेंगी। नाराजगी को लेकर सवाल पर मुस्कुराते हुए स्वाति ने कहा, ''क्या मेरे चेहरे से नाराजगी लग रही है।'' सपा में जाने की अटकलों पर स्वाति ने कहा, ''मैं 17 साल की थी तब विद्यार्थी परिषद जॉइन किया था। मेरे रोम-रोम में बीजेपी है। मैं यहीं रहूंगी और यहीं मरूंगी। सगंठन भविष्य में जो भी जिम्मेदारी देगी, निष्ठा के साथ निभाऊंगी।''