रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को सपा देगी टिकट!

X
नयन जागृति2 Feb 2022 2:31 PM IST
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने लखनऊ जिले की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भले ही कर दिया है, मगर मयंक जोशी के लिए कोई एक रास्ता बना सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ उम्मीदवारों को बदला जा सकता है, जिसमें सबसे चर्चित मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी उतार सकती है.
दरअसल, मौजूदा भाजपा सांसद रीता बहुगुना जोशी ने साल 2017 में चुनाव लड़ा था और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को मात दी थीं. उस वक्त अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से सपा की प्रत्याशी थीं. बता दें कि मंगलवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि बीजेपी ने मयंक जोशी को टिकट नहीं दिया है. भाजपा ने लखनऊ कैंट सीट से राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक को इस सीट से उतारा है.
Next Story