undefined

ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपी गिरफ्तार

ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपी गिरफ्तार
X

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वलोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर छिजारसी टोल गेट की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किये गये हमले के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी का नाम सचिन हिन्दू और दूसरे आरोपी का नाम शुभम बताया जा रहा है। उसने खुद सरेंडर कर दिया। उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी की अज्ञात बदमाशों ने करीब तीन-चार 4 बार गोली चलाई। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में करीब तीन-चार लोग थे। गनीमत यह रही है कि सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। उनकी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन वह दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गये। उन्होंने बताया है कि जितने भी लोग गाडी में मौजूद थे, वह सब महफ़ूज़ हैं।

Next Story