undefined

जब रोड शो में आमने-सामने आए अखिलेश व प्रियंका

जब रोड शो में आमने-सामने आए अखिलेश व प्रियंका
X

बुलंदशहर । अखिलेश-जयंत का सामना कांग्रेस की प्रियंका गांधी से हुआ तो समर्थकों ने हूटिंग शुरू कर दी। एक छोर पर सपा और रालोद के समर्थक थे तो दूसरी ओर कांग्रेस के। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को जीत की बधाई भी दी। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल बुलंदशहर में सपा और कांग्रेस के नेता मौजूद थे। सभी अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे थे। गुरुवार की देर शाम को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी अपने समर्थकों के साथ शहर की सड़कों पर वोट मांगने निकले थे। इसी दौरान कांग्रेस के समर्थक प्रियंका गांधी के साथ पहुंच गए।

अखिलेश और जयंत ने गाड़ी से प्रियंका गांधी को देखकर हाथ हिलाया और जीत की बधाई दी। वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर उनकी पार्टी के प्रत्याशी को जीत के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं द्वारा एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जैसे ही शुरू हुआ तो दोनों ओर से मौजूद समर्थकों ने हूटिंग शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में जमावड़ा लग गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Next Story