यूपी मे नए मदरसों को अब नहीं मिलेगा अनुदान, योगी कैबिनेट ने बदला अखिलेश सरकार का फैसला

फाईल-फोटो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे अब नए मदरसो को अनुदान नही मिलेगा। योगी सरकार ने अखिलेश सरकार द्वारा वर्ष 2016 मे नए मदरसो को अनुदान देने की निति को बदल दिया है। जिसके तहत अब नए मदरसो को किसी भी तरह का अनुदान यूपी सरकार की तरफ से नही मिलेगा। बता दे कि मंगलवार की कैबिनेट में यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने नए मदरसों को अनुदान ना देने का प्रस्ताव रखा था। इस पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।
उत्तर प्रदेश में कुल 16461 मदरसे हैं। इनमें से 558 मदरसों को इस समय सरकारी अनुदान दिया जा रहा है। इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर नफरत की राजनिति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ष्योगी सरकार शिक्षा में भी नफरत की राजनीति खोज रही है। हर व्यक्ति और बच्चे को शिक्षित होने का अधिकार है। अगर मदरसा बोर्ड मानक पूरा कर रहा है तो उसे अनुदान देने में क्या दिक्कत है। उसे क्यों रोक रहें है। क्योंकि आपको नफरत की राजनीति को बढ़ावा देना है। इस विषय मे योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कैबिनेट के इस फैसले पर कहा कि हमारा मकसद अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा देना है। अब सिर्फ नए खुलने वाले मदरसों को ही अनुदान सरकार नहीं देगी।