हापुड़ में भरी कचहरी गोली मार कर बदमाश की हत्या
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जिला अदालत में पेशी पर लाये गये एक अभियुक्त की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

X
Dheer Singh16 Aug 2022 6:22 PM IST
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जिला अदालत में पेशी पर लाये गये एक अभियुक्त की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद से पुलिस हिरासत में लखन ङ्क्षसह को जिला अदालत में पेशी के लिये लाया गया था। अभी अभियुक्त कचहरी के गेट पर ही पहुंचा था कि कुछ हथियारबंद लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में गले में गोली लगने से लखन गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होने बताया कि घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार लखन को निशाना बना कर बदमाशों ने पांच राउंड गोलियां चलायी। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अभियुक्त के मरने की पुष्टि की है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
Next Story