undefined

कसा शिकंजाः तीन रिटायर्ड चीफ फायर अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर मुख्य सचिव गृह ने दिया आदेश, ट्विन टावरों को एनओसी देने में अनियमितता बरतने का आरोप

कसा शिकंजाः तीन रिटायर्ड चीफ फायर अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

नोएडा। सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के ट्विन टावर को एनओसी देने के मामले में कार्रवाई हुई है, जिसके तहत अग्निशमन विभाग के 3 रिटायर्ड चीफ फायर अधिकारियों पर मंगलवार को मुकदमा हो गया। नोएडा के फेस-2 थाने में केस दर्ज हुआ है। अपर मुख्य सचिव गृह ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को दिए थे।

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के टावरों को एनओसी जारी करने में अनियमितता मिली थी। जिसकी जांच डीआईजी फायर सर्विस आकाश कुलहरि, डायरेक्टर जेके सिंह और अनिमेष कुमार सिंह की 3 सदस्यीय कमेटी ने की थी। कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर रिटायर्ड सीएफओ राजपाल त्यागी, महावीर सिंह और आईएस सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश शासन ने दिए थे। 14 अगस्त को दी थी शिकायत इसको लेकर दमकल स्टेशन फेज दो के प्रभारी योगेंद्र चौरसिया की तरफ से 14 अगस्त को फेज दो थाने में शिकायत दी गई थी। अग्निशमन विभाग की कमेटी ने 6 अधिकारियों की भूमिका की जांच की थी। इनमें आरपी सिंह त्यागी, अरुण चतुर्वेदी, आईएस सोनी, महावीर सिंह, अमन शर्मा और मुनेश कुमार त्यागी नोएडा नगर में तैनात रहे थे। इन पर आरोप था कि इन लोगों ने तथ्यों को छिपाकर छव्ब् जारी की थी। इसमें नहीं लिखा गया था कि 15 मीटर से ऊंचे टावरों में सिंगल स्टेयर केस है। इसे छिपाकर एनओसी दी गई थी। सुपरटेक के ट्विन टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इसे 4 सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है। यानी 28 अगस्त के बाद 7 दिन का बफर लिया गया है। पहले इसे 21 अगस्त को तोड़ा जाना था। इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक दोनों इमारतों के 12-12 फ्लोर पर विस्फोटक को लगाया जा चुका है। रोजाना 290 किलो विस्फोटक लगाया जा रहा है। ये काम 27 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।

Next Story