'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की प्रसंगिकता' विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद के इतिहास विभाग में ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की प्रसंगिकता’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद के इतिहास विभाग में 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की प्रसंगिकता' विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष चौहान ने की। संगोष्टी विषय पर महत्वपूर्ण वक्तव्य डॉ एम. ए. लारी द्वारा दिया गया, वही संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. पुष्पेंश पंत द्वारा अनेक जानकारियां दी गई। उन्होंने भारतीय संस्कृति के सभी पक्षो को अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में रखने का प्रयास किया। प्रथम तकनीक सत्र में चेयरपर्सन डॉ. सुनील चौधरी, जय नारायण यूनिवर्सिटी उदयपुर जे समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष रहे। साथ में को-चेयरपर्सन के रूप में उत्तराखंड से आए डॉ. मोहन चंद आर्य और छत्तीसगढ़ से पधारे डॉ. जितेन्द्र रहे। इस सत्र में कुल 11 शोध पत्रों का वाचन हुआ। द्वितीय तकनीक सत्र की अध्यक्षता आगरा कॉलेज आगरा के प्रोफेसर डॉ अनुराग पालीवाल ने की। उनके साथ को-चेयर पर्सन के रुओ में डॉ. महादेव सिंह और डॉ. अरविन्द गुप्ता रहे। इस सत्र का संचालन डॉ. अनीता प्रकाश ने किया और अंत में सभी का धन्यवाद महाविद्यालय की शिक्षक नेता डॉ सुभाषिनी शर्मा ने किया। इस सत्र में 15 शोध पत्रों का वाचन हुआ। सभी शोध पत्र स्तरीय रहे। श्रोताओं ने गंभीर प्रश्न उठाकर विचार विमर्श को सार्थक बनाया।