उधार की रकम न चुकाने पडे इसलिए 10वी फेल यूवक ने यूटयूब से बम बनाना सीखकर रच दी यह खौफनाक साजिश

बता दे कि बड़ौत के बिजरौल गांव में 27 मई को कामेश के घर का मुख्य दरवाजा खोलते समय एक तेज धमाका हुआ था। इस धमाके में कामेश का बेटा गौतम गम्भीर रूप से घायल हुआ था। घर का दरवाजा भी इसी धमाके में क्षतिग्रस्त हो गया था। बम धमाके की सूचना पर कोतवाली पुलिस ही नहीं बल्कि एटीएस, खुफिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गी थी। धमाका इतना तेज था कि धमाके में गंभीर से परिवार का एक सदस्य घायल हो गया। घर का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
10वी फेल है आरोपी युवक
अचंभे की बात यह है कि जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया वह युवक हाईस्कूल फेल है। फिर भी उस युवक के शातिर दिमाग ने महज युटयूब पर ट्रेनिंग लेकर इतना खतरनाक इलेक्ट्रॉनिक बम बना डाला
आरोपी ने पीडित परिवार से ले रखे है 4 लाख रूपये उधार
धमाके के बाद पुलिस की छानबीन के दौरान पीडिता ने बताया कि 27 मई की सुबह वह घर पर थी। इस दौरान उसके बेटे गौतम ने अंदर से गेट खोला तो तेज धमाका हो गया। इसमें गौतम, गंभीर रूप से घायल हो गया। घर का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट की आवाज दूर तक गई। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी रणवीर ने उसे और परिजनों ने को जान से मारने के लिए बम लगाया था। रणवीर पर उनके चार लाख रुपये उधार है जो उसने नहीं दिए।
इसी रंजिश के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। कामेश ने बताया कि दरवाजे के पास बम के पुर्जे, सेल, रस्सी, वायर आदि मिले हैं। पीड़िता ने आरोपी रणवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों का विवाद चल रहा था।