बडी राहतः 15 अगस्त से एसी इलेक्ट्रिक बस का सफर सस्ता
एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 15 अगस्त से इलेक्ट्रिक बसों का सफर सस्ता हो जाएगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया साधारण सिटी बसों के बराबर लिया जाएगा।

X
Dheer Singh13 Aug 2021 3:42 PM IST
लखनऊ। एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 15 अगस्त से इलेक्ट्रिक बसों का सफर सस्ता हो जाएगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया साधारण सिटी बसों के बराबर लिया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को मंडलायुक्त की ओर से सस्ते किराये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि मंत्री ओर से किए गए घोषणा के मुताबिक एक साल तक दैनिक यात्रियों से साधारण बसों के बराबर इलेक्ट्रिक बसों में किराया लिया जाएगा। ताकि प्रदूषण मुक्त ई बसों से अधिक से अधिक लोग सफर करके सस्ते किराये का फायदा उठा सके। सस्ते किराये की फीडिंग टिकट मशीन में हो गई है। जोकि 15 अगस्त की सुबह से लागू हो जाएगी।
Next Story