शामली मे फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने बिजली घर से लूटा करीब 30 लाख का तांबा।
शामली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि में शामली के थानाभवन क्षेत्र के अंबेटा याकूबपुर गांव के बिजली घर में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशो ने बिजली कर्मचारियों को बंदक बनाकर करीब 30 लाख का तांबा लूटकर फरार हो गए। बताया गया कि सोमवार रात्रि में बिजली घर पर दो कर्मचारी मोनू और रोहतास अपनी ड्यूटी दे रहे थे। तभी चार बंदूकधारी बदमाश पुलिस की वर्दी पहन कर आए और उन्होंने गांव में दबिश देने की बात कहकर कुछ देर बिजली घर पर रुकने की बात कही। कर्मचारियों ने उन्हें बिजली घर पर रुकने दिया। कुछ देर बाद बदमाशो ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बन्द कर दिया और अपने कुछ साथियो को टाटा मैजिक ले कर बुला लिया। और ट्रांसफार्मरों को खोलकर करीब 30लाख का तांबा लूटकर फरार हो गए। मंगलवार प्रातः को सीओ थानाभवन अमित सक्सेना मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।