undefined

जौनपुर : अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बच्चा बरामद, 5 गिरफ्तार

जौनपुर में रविवार को दिनदहाड़े हुए बच्चे के अपहरण से पूरे जिले में हाहाकार मचा था। पुलिस और एसओजी टीम ने तत्परता के साथ 12 घण्टे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। 5 अपहरण कर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस और एसओजी की टीम को एसपी जौनपुर ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा किया है। शातिर अपराधियों ने फिरौती के लिए एक बच्चे के अपहरण का ना सिर्फ प्लान बनाया बल्कि अपने प्लान को अंजाम भी दे डाला। खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार निवासी प्रवेश अग्रहरि का बेटा घर के बाहर खेल रहा था तभी ये बदमाश बाइक से पहुँचे और बच्चे को दुकान से सामान लाने के लिए कहा। बच्चा जैसे ही दुकान की तरफ बढ़ा की बाइक सवार इन बदमाशों ने बच्चे को जबरन उठा लिया और वहां से फरार हो गए। अपहरण कर्ताओं ने बच्चे के मुंह को बांध रखा था और उसे एक कमरे में बंद कर दिए था।

बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजन भाग कर पुलिस के पास पहुँचे और मदद की गुहार लगाई। एसपी जौनपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दस टीम गठित किया और 12 घण्टे के अंदर ही अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। बेटे को पाने के बाद परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा। माँ अपने कलेजे के टुकड़े को गले लगाकर रोने लगी। बच्चे को सकुशल पाने की खुशी में पिता ने बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड भी खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार का रहने वाला दीपक गुप्ता था। दीपक गुप्ता ने अपने पड़ोसी रोहित गुप्ता, सुरेश गौतम व खेतासराय के अमन यादव और सरायख्वाजा के खिचडू बिंद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। एसपी जौनपुर राजकरन नय्यर ने बताया कि अपहरण कांड का खुलासा करने पुलिस के लिए एक चैलेंज था। कहा, चूंकि पुलिस के पास कोई सीसीटीवी फुटेज भी नही था। लेकिन एसओजी और पुलिस की टेक्निकल टीम ने पूरी रात जागकर मेहनत किया। इसका नतीजा ये रहा कि सुबह तक सभी अपहरण कर्ता गिरफ्तार कर लिए गए और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।

Next Story