प्रयागराज के एसएसपी सस्पेंड. 6 आईपीएस बदले
Shivam Jain8 Sept 2020 6:25 PM IST
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई । मंगलवार को सरकार के गृह विभाग की ओर से अभिषेक दीक्षित को निलंबित करने के आदेश दिए गए है। अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना कराने और 3 महीने में विवेचनाओं के लंबित होने के मामले में भी उनकी कार्रवाई पर सवाल उठे थे।
इस बीच मंगलवार शाम 6 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई। लखनऊ के डीसीपी सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी को डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है। वहीं एटीसी सीतापुर में तैनात देवेश कुमार पांडेय को लखनऊ में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है।
Next Story