undefined

श्रमिको को तीर्थ यात्रा कराएगी यूपी सरकार

श्रमिको को तीर्थ यात्रा कराएगी यूपी सरकार
X

उत्तर प्रदेश। योगी सरकार ने रजिस्टर्ड श्रमिको के लिए श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। इसके तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों के परिवारों को विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा। ये लोग देश के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करेंगे। उन्हें मथुरा, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। सरकार श्रमिको और उनके परिवार के लिए कई योजना चला रही है। इसमे रजिस्टर्ड श्रमिको को लाभ होगा। यूपी सरकार के श्रमिक कल्याण परिषद ने 2022.23 में में मजदूरों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इसमें शिक्षा, सम्मान,सहायता के साथ ही अब तीर्थ स्थानों पर घूमने की व्यवस्था भी की गई है।



श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना के तहत कारखानों में काम करने वाले मजदूर उनके परिवार को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक श्रमिक अपने पांच सदस्यो को तीर्थ यात्रा पर ले जा सकेगा। जिसके लिए योगी सरकार प्रत्येक श्रमिक को 12000 रूपये मुहैया कराएगी। यह राशि सीधे श्रमिक के खातों में भेजी जाएंगी। योजना का लाभ लेने वाले श्रमिकों के सारे रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगेए जिसके बाद इसकी सूचना विभाग और शासन को भी भेजी जाएगी। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा के साथ ही अपने देश की ऐतिहासिक स्थानो पर भी श्रमिको को भ्रमण कराया जाएगा। जिसके वे अपने परिवार सहित देश की विरासत को जान सके।


Next Story