undefined

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामला जिला जज को किया ट्रांसफर

कोर्ट ने कहा कि जिला जज 8 हफ्ते में अपनी सुनवाई पूरी करेंगे। तब तक 17 मई की सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देश जारी रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामला जिला जज को किया ट्रांसफर
X

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है। जिसके बाद अब इस मामले की सुनवाई बनारस के जिला जज करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कहा कि जिला जज ही यह फैसला करेगे कि हिंदु पक्ष की ओर से दायर याचिका चलने योग्य है या नही। उन्होने कहा कि जब तक इस केस की सुनवाई जारी हैं तब तक शिवलिंग मिलने वाले क्षेत्र की सुरक्षा और नमाज के लिए मुसलमानो का प्रवेश जारी रहेगा। आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने 51 मिनट चली सुनवाई में साफ शब्दों में कहा कि मामला हमारे पास जरूर है लेकिन पहले इसे वाराणसी जिला कोर्ट में सुना जाए। कोर्ट ने कहा कि जिला जज 8 हफ्ते में अपनी सुनवाई पूरी करेंगे। तब तक 17 मई की सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देश जारी रहेंगे।

कोर्ट ने कहा कि मामला जिला जज के पास भेजा जाए। उनके पास 25 साल का लंबा अनुभव है। इस मामले में सभी पक्षों के हित को सुनिश्चित किया जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह न समझा जाए कि हम मामले को निरस्त कर रहे हैं। आपके लिए आगे भी हमारे रास्ते खुले रहेंगे। इसी बीच आज जुमे के दौरान वाराणसी मे सुरक्षा के कडे बंदोस्त रहे। ज्ञानवापी मे भी नमाज अदा करने वालो की काफी भीड देखने को मिली। बता दे कि पहले जुमे के दौरान ज्ञानवापी मे 400 तक नमाजी नमाज अदा करने आते थे, जबकि आज 1400 से अधिक नमाजी नमाज के लिए पहुंचे , इसके बाद भी बढती संख्या को देखते हुए मास्जिद का दरवाजा बंद करना पड

Next Story